Hssc Clerak exam latest news | Hssc Admit card and latest information about exam
HSSC क्लर्क भर्ती एग्जाम का पैटर्न 2016
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क पदों की भर्ती के लिए अक्टूबर में संभावित परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एग्जाम का पैटर्न 2016
लिखित परीक्षा :- 90 मिनट में देना होगा 100 सवालों का जवाब
100 प्रश्नों में जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल्स एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग के भी प्रश्न होंगे। जनरल नॉलेज के प्रश्नों में हरियाणा और भारत के प्रश्न शामिल होंगे जबकि अन्य विषयों में भी सामन्य स्तर के होंगे।
परीक्षा कुल 200 अंक की होगी, जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे।
सभी ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे, जिनके चार ऑप्शन दिए होंगे।
आवेदक को एक ऑप्शन पर निशान लगाना होगा।
हर एक सवाल का 2 अंक होगा।
परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
परीक्षा हिंदी माध्यम से होगी, जिसमें अंग्रेजी का टेस्ट भी होगा।
इंटरव्यू :- लिखित परीक्षा को उतीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा और इसमें सफल होने वालों की ही नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा की तैयारियों के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा और भारत से संबंधित विषयों के अलावा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल कूद, पुरस्कारों, प्रमुख कमेटियां, न्यायिक फैसले सहित गणित और तार्किंक योग्यता के लिए भी खुद को तैयार रखना होगा।
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में मोबाइल या गणितीय सामग्री को अपराध माना जाएगा। क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल या किसी तरह की गणितीय सामग्री पाई जाती है, तो वह भविष्य में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की किसी भी भर्ती में आवेदन नहीं कर सकेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे, बॉयोमीट्रिक, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
दो चरणों में होने वाली इस लिखित परीक्षा में करीब 700000-800000 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर आना होगा।
किसी भी परीक्षार्थी को ओएमआर सीट खाली छोड़ने की अनुमति नहीं है।
ओएमआर सीट खाली छोड़ेगा तो निरीक्षक परीक्षार्थी से हस्ताक्षर करवाकर उस सीट पर क्रॉस कर रद्द करेगा।
परीक्षा शुरू होने से पहले 30 मिनट तक परीक्षार्थी को पेशाब, शौच या पानी पीने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह मत ले जाएं :- परीक्षा केंद्र में घड़ी, मोबाइल, बेल्ट, जेवर, पेन, पेंसिल, पर्स, इरेजर, शार्पनर, फ्लूड, कड़ा, मोबाइल, अंगूठी, कानों की बाली, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, वायर, ब्लूटूथ आदि।
पुलिस बल रहेगा तैनात :- परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षार्थी नियमों की उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केंद्र का 200 मीटर का एरिया धारा 144 के तहत लाया गया है।
No comments:
Post a Comment