Pages

Kya 500 aur 1000 ke note nhi chalenge ? Kya 500 rupee ka note apne pass na rakhen?

Kya 500 aur 1000 ke note nhi chalenge ? Kya 500 rupee ka note apne pass na rakhen?



आज रात 12 बजे से 500 और 1000 रूपये के नोट बंद हो रहे हैं।
⭕आप अपने पुराने 500 व 1000 रूपये के नोटों को 10 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक अपने खातों में बैंक या डाकघर में जमा करवा सकते हैं और नए निकलवा सकते हैं।
⭕आपसी लेनदेन ऐसे ही पुराने 500 व 1000 के नोटों से चलता रहेगा लेकिन 31 दिसम्बर से पहले देश में कोई भी पुराण 500 व 1000 का नोट नहीं होगा।
⭕आज रात से ही पुराने 500 व 1000 के नोट सरकारी लेनदेन में नहीं होगा।
⭕ये कार्य नकली नोटों को रोकने के लिए किया गया है।
⭕कल सारे बैंक व 9 व 10 को कुछ जगह पर ए टी म बंद रहेंगे।
⭕जब तक नये नोट ज्यादा नहीं आते तब तक एटीएम से हर रोज 10000 व सप्ताह में 20000 तक ही निकल सकते हैं। बाद में ये सीमा बधाई जायेगी।
⭕बैंक से सीधी राशी कितनी भी निकाल सकते हैं।
⭕5,10,50,100 रूपये के नोट ऐसे ही चलते रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
⭕कुछ विशेष जगह अब से 72 घंटे तक पुराने नोट स्वीकार किये जायेंगे।



PM मोदी का ऐलान: 500 और 1000 के नोट अब नहीं चलेंगे, यहां जमा कराएं
UC News 8 Nov. 2016 20:30
Puri Jankari dekhen is Video me



राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे। पीएम ने कहा, '500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।'
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। आपके पास 50 दिनों का समय है।
500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है।
मुख्य बातें:
-अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी: पीएम मोदी
-सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी: पीएम मोदी
-इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे: पीएम मोदी
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे: पीएम मोदी
-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है: पीएम मोदी
-9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे






Rs.500 and Rs.1000 notes will not be valid from midnight today?! :O
"You have 50 days (From 10 Nov to 30 Dec) to deposit notes of Rs 500 & Rs 1000 in any Bank or Post office."
"Respite for people for the initial 72 hours, Govt hospitals will accept old Rs 500 and 1000 notes till 11 November midnight."




Kya 500 aur 1000 ke note nhi chalenge ? Kya 500 rupee ka note apne pass na rakhen?















No comments:

Post a Comment